क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज को लेकर जमकर विवाद…मारपीट…गाली-गलौज…

रायपुर। मोबाइल जहां लोगों के लिए सुविधा के रूप में जाना जाता है वहीं मोबाइल का दुरुपयोग आपराधिक गतिविधियों के लिए भी आये दिन किया जाता है।



गांधी मैदान पार्किंग में अतुल सिंह निवासी अंजलि टाउन अमलीडीह न्यू राजेंद्र नगर के साथ पार्किंग स्थल में रिंकू एवं उसके साथियों द्वारा अतुल एवं महाजीत के साथ मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसके चलते आरोपी रिंकू एवं उसके साथियों ने अतुल एवं महाजीत के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
WP-GROUP

उक्त मामले में कोतवाली थाने ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 बी 323 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : 

नोटबंदी के दौरान 58 लाख हुए थे जमा… अब 300 रुपए रोज कमाने वाले मजदूर को आयकर विभाग ने थमाया एक करोड़ 5 लाख चुकाने का नोटिस…

Back to top button
close