IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड T-20 टीम का एलान…ढाई साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी…

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस 14 सदस्यीय टीम में 32 वर्षीय तेज गेंदबाज हामिश बेनेट को शामिल किया गया है। लगभग ढाई साल बाद बेनेट की टीम में वापसी हुई है।
गौरतलब है कि बेनेट ने अपना आखिरी वन-डे मुकाबला मई 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। बेनेट ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट और 16 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
हाल ही में बेनेट ने टी-20 सुपर स्मैश में शानदार गेंदबाजी करते हुए 18.42 की औसत, 7.06 इकॉनमी के साथ 14 विकेट झटके हैं। टी-20 सुपर स्मैश में वह तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टी20 टीमः
केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्रूस (गेम 4-5), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे (गेम 1-3), मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी।
यह भी देखें :
बन्दूक कनपटी पर रख स्टूडेंट बना रहा था TikTok…दब गया ट्रिगर और…