Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: कैबिनेट की बैठक खत्म…आरक्षण संशोधन को मंजूरी…विधानसभा का विशेष सत्र आज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र गुरुवार को होगा। सत्र में आरक्षण पर हुए संविधान संशोधन का अनुसमर्थन के संकल्प पर चर्चा होगी। इसके साथ ही राज्यपाल अनुसुईया उइके का अभिभाषण होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार शाम को सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के संशोधन विधेयक और राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी गई।

बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आधे से अधिक राज्यों में अनुसूचित जाति जनजाति संशोधन को पारित करना है, इसीलिए छत्तीसगढ़ में गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया है।



चौबे ने कहा कि वर्ष के पहले सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण जरूरी होता है, इसलिए उसे भी स्वीकृति दी गई है। विधानसभा के एक दिवसीय सत्र और राज्यपाल का अभिभाषण कराने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई और सत्र की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।

वहीं सरकार ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए एक दिन का सत्र आहूत किया है। सत्र में विपक्ष की ओर से धान खरीदी सहित अन्य मुद्दे उठाए जा सकते हैं। वहीं, सरकार की तरफ से एनआरसी के विरोध का प्रस्ताव भी आ सकता है।
WP-GROUP

नरेश चंद्रवंशी बने विधि विधायी विभाग के प्रमुख सचिव
राज्य सरकार ने नरेश कुमार चंद्रवंशी को विधि एवं विधायी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से मुख्य सचिव आरपी मंडल के हस्ताक्षर से ये आदेश जारी किया गया है।

नरेश चंद्रवंशी प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किए गए हैं। अभी वे राज्यपाल के विधिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे। इसके बाद उनकी सेवाएं विधि एवं विधायी विभाग को सौंपी गयी थी। चंद्रवंशी उच्चतर न्यायिक सेवा के सदस्य हैं।

यह भी देखें : 

किसी को नफा…किसी को नुकसान…जानें आपके भाग्य में है क्या…

Back to top button
close