छत्तीसगढ़स्लाइडर

एजाज ढेबर ने जनता की मांग पर दिया 5 लाख का स्वेच्छानुदान…महापौर निधि से होगा नाला निर्माण…

रायपुर। आज नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने नगर निगम के तहत आने वाले डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 में पहुंचकर वहां के रहवासियों को मकर संक्रांति पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगो के जीवन में सुख समृद्धि स्वास्थ्य शांति हेतु सर्वषक्तिमान ईष्वर से प्रार्थना की।



इस अवसर पर जनता की मांग पर मंच से महापौर एजाज ढेबर ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में नाला निर्माण कार्य गंदे पानी के निकास हेतु करने नगर निगम रायपुर की महापौर निधि के स्वेच्छानुदान जनसम्पर्क मद से 5 लाख रू. का स्वेच्छानुदान स्वीकृत करने की घोषणा की एवं कार्य को महापौर निधि मद की राशि से शीघ्र करवाने हेतु संबंधित निगम अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति लेकर कार्य करने निर्देशित किया। इस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में वार्ड के रहवासी उपस्थित थे।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

नेशनल कॉन्फ्रेंस में पीडियाट्रिक विभाग को मिले 6 पुरस्कार…बाल्य व शिशु तथा मातृत्व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनी कार्य के लिए हुए पुरस्कृत…

Back to top button
close