क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: चार साल बाद हुआ दोहरे हत्याकांड का खुलासा…पूर्व विधायक निकला हत्यारा…

रायगढ़। जिले के थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के पास महिला एवं बालिका के दोहरे हत्याकांड में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं चक्रधरनगर, कोतवाली, कोतरारोड़, सायबर सेल के लगातर किये गये अथक प्रयास से घटना के 3.7 वर्ष बाद इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है ।

दो महिलाओं की जघन्य हत्या तथा हाई प्रोफाईल व्यक्ति का नाम आने पर प्रकरण गंभीर एवं संवेदनशील था प्रकरण की विवेचना में लगातार चक्रधनगर पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा था। जिससे चक्रधरनगर थाने में तबादले के बाद आये थाना प्रभारियों द्वारा उसी ऊर्जा के साथ इस प्रकरण का खुलासा करने में लगे रहे, अन्तत: पुलिस को सफलता मिली।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 मई को कमलेश गुप्ता निवासी ग्राम संबलपुरी चक्रधरनगर द्वारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमीरपुर मार्ग पर मां साकम्बरी प्लांट के रास्ते पर एक महिला एवं एक बालिका की हत्या कर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया गया है । रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में धारा 302,201 अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।



चक्रधरनगर पुलिस की पहली चुनौती शवों की शिनाख्तगी को लेकर थी । घटनास्थल के आसपास के ग्रामों में पूछताछ सीसीटीवी फुटेज, कई मोबाइल टावर के डाटा का एनालिसिस किया गया साथ ही पूरे जिले के गुम इंशानों को छानबीन करने के बाद भी दोनों शव की शिनाख्त न होने से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर पुलिस की टीमें ओडिसा, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शिनाख्तगी का प्रयास किया गया एवं जिला पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय ईश्तहार जारी किया गया और इसी ईश्तहार से मृतिका की पहचान उसके पूर्व पति सुनील श्रीवास्तव द्वारा 1- कल्पना दास पिता रूदाक्ष दास उम्र 32 वर्ष 2- उसकी लड़की बबली श्रीवास्तव पिता सुनील श्रीवास्तव उम्र 14 वर्ष के रूप में की गई ।

इसके पश्चात चक्रधरनगर पुलिस की जांच में गति आयी और मृतिका कल्पना दास के मोबाईल नम्बर का डिटेल निकालकर विशलेषण कर अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया जाने लगा। मृतिका के कॉल डिटेल पर ओडिसा के हाई प्रोफाईल व्यक्ति के नाम की जानकारी मिली जिसके विरूद्ध चक्रधरनगर पुलिस पुख्ता साक्ष्य जुटाने में जुट गई ।


WP-GROUP

संदेही के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के मिलने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देशन पर संदेही अनूप कुमार साय, पूर्व विधायक ओडिसा को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा नोटिस देकर थाना तलब किया गया था ।

संदेही अनूप कुमार साय के थाना चक्रधरनगर आने पर एस.पी. द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को अपने सुपरविजन में संदेही से पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही कराने निर्देशित किये । वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संदेही अनूप कुमार साय से पूछताछ प्रारंभ किया गया, काफी पूछताछ बाद भी संदेही इस अपराध से अपने आप को दर किनार कर रहा था ।



किन्तु लंबी विवेचना दरम्यान चक्रधरनगर पुलिस द्वारा संदेही के विरुद्ध लिये गये गवाहों के बयान, कॉल डिटेल रिकार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों पर संदेही कोई जवाब नहीं दे पाया और अन्तत: टूटकर इस अपराध में अपनी प्रमुख भूमिका को स्वीकार करते हुए घटना करना कबूल किया जिससे इस अंधे हत्याकांड का खुलासा हुआ ।

पुलिस द्वारा बताया गया है कि इस डबल ब्लाइंड मर्डर का आरोपी अनूप साय ओडिशा से बीजेडी पार्टी से है और वर्तमान में स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन का चेयरपर्सन हैं और पूर्व में ब्रिजराजनगर, जिला झारसुगुड़ा से तीन बार का विधायक रहा हैं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING:कसडोल विधायक ने दी छत्तीसगढ़ी भाषा में गाली…सीएम के लौटने के बाद आईपीएस की करूंगी शिकायत…VIDEO हुआ वायरल…

Back to top button
close