छत्तीसगढ़
VIDEO: वेतन बढ़ाने रसोइया संघ का धरना-प्रदर्शन…प्रदेश भर से हजारों की संख्या में पहुंचे हैं रायपुर…6 घंटे काम और मिलता है सिर्फ 40 रुपये रोजी…

रायपुर। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ ने बुधवार को राजधानी रायपुर में धरना दिया। भारी संख्या में रसोइया संघ धरना स्थल बूढ़ा तालाब में उपस्थित हैं।
धरने पर बैठे रसोइयों का कहना है कि स्कूलों में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन खिलाने की जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन मिलता सिर्फ 40 रुपए रोजी है। महंगाई बढ़ रही लेकिन वेतन में वृध्दि नहीं हुई है। हमसे 6 घंटे काम कराया जाता है लेकिन 1200 रुपये ही मानदेय मिलता है।
वेतन में वृध्दि की मांग को लेकर हज़ारों की संख्या में रसोइया संघ राजधानी पहुंचे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए रसोइया संघ बूढ़ा तालाब में एकजुट हुए हैं। उनका कहना है कि खाना बनाने के लिए रसोइयों के पास गैस सिलिंडर भी नहीं है। चूल्हे में ही खाना बनाते हैं।
यह भी देखें :