देश -विदेश
किम जोंग उन से बातचीत को तैयार हुए ट्रंप

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से बातचीत के लिए तैयार हैं। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कैम्प डेविड में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या वह किम से बातचीत करना चाहेंगे, ट्रंप ने कहा कि उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, `आप जानते हैं कि इस मुद्दे पर हमारा क्या रुख है। हम अपनी बात पर बिल्कुल कायम हैं। लेकिन मैं इसके लिए (किम से बातचीत के लिए) तैयार हूं। मुझमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या वह किम जोंग उन से बिना किसी शर्त के बातचीत करने के लिए तैयार हैं, ट्रंप ने कहा, `मैने ऐसा बिल्कुल नहीं कहा।`