Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 16 को…राज्यपाल का अभिभाषण…अभिभाषण के ज्ञापन प्रस्ताव पर होगी चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र 16 जनवरी को बुलाया गया है। इस सत्र में राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके का अभिभाषण एवं अभिभाषण के ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

विधानसभा सचिवालय द्वारा इस विशेष सत्र को लेकर 8 जनवरी को ही अधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इस विशेष सत्र को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।



भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई है कि देश में यह पहला विधानसभा होगा जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। भाजपा विधायकों ने इस संबंध में राज्यपाल सुश्री उइके एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपते हुए आपत्ति भी जताई है।

आपत्ति में यह मांग की गई है कि राज्यपाल का अभिभाषण हमेशा बजट सत्र के पहले दिन होता है ऐसे में इस विशेष सत्र की कार्यसूची को बजट सत्र की कार्यसूची में ही जोड़ा जाए।
WP-GROUP

इधर मुख्यमंत्री निवास में आज शाम को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विशेष सत्र को लेकर भी चर्चा किए जाने की संभावना है।

यह भी देखें : 

रायपुर: खराब स्वास्थ्य के चलते सीएम का जगदलपुर-कांकेर-धमतरी दौरा रद्द…सीएम की जगह मोहन मरकाम, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह ठोकाम, अमरजीत भगत करेंगे कार्यक्रमों में शिरकत…

Back to top button
close