छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: महिला टीआई ने की फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों और सुरक्षा में तैनात जवानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर बस्तर के दूरस्थ माओवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों की खुदकुशी की खबरें यदा-कदा सामने आ ही जाती है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी इस तरह की खबरें आने लगी है।

समाज को सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाले आखिर क्यों मौत को गले लगाने तत्पर नजर आ रहे हैं, यह जांच का विषय हो सकता है। ज्यादातर मामलों को पारिवारिक कलह बताकर पुलिस के आला-अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं।



इसी बीच खबर मिली है कि बिलासपुर की एक महिला टीआई ने फिनाइल पीकर बीती रात खुदकुशी करने की कोशिश की है, जिसके बाद उपचार के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। हालत स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। सूचना पर सिविल लाइन बिलासपुर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस व पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माया असवाल नाम की महिला अधिकारी बिलासपुर डीएसबी में प्रभारी टीआई के तौर पर पदस्थ हैं। मंगलवार की रात उन्होंने अपने घर में फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।
WP-GROUP

त्वरित उपचार हो जाने से उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि पारिवारिक कलह की वजह से माया असवाल ने आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। विभागीय बदनामी की डर से कारणों का खुलासा करने से पुलिस बच रही है। बहरहाल, यह चर्चा का विषय है कि आखिर ऐसी क्या परेशानी थी जिसकी वजह से टीआई जान देने पर उतारू हो गईं।

यह भी देखें : 

छत्तीगसढ़: बिना पासपोर्ट, वीजा के घूमते बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार…दो महीने पहले घुसा था देश में…

Back to top button
close