छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

सहायक शिक्षक बनने हजारों ने दी परीक्षा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आज सहायक शिक्षक विज्ञान भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए। पीरक्षा के लिए 2 लाख 18 हजार परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था। परीक्षा के लिए 594 कन्द्र बनाए गए हैं।



स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं में सहायक शिक्षक विज्ञान के रिक्त पदों पर दी गई जानकारी के आधार पर आज सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा आज आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1.15 के मध्य ली गई। उक्त परीक्षा में प्रदेशभर से हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा देकर अपना भाग्य अजमाया।

WP-GROUP

मिली जानकारी के अनुसार व्यापमं द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आधार पर 2 लाख 18 हजार परीक्षार्थियों का पंजीयन किया गया था।

परीक्षा राजधानी सहित प्रदेश के 594 केन्द्रों में सफलता पूर्वक कराई गई। परीक्षा के लिए शहर में भी बड़ी संख्या में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। उक्त परीक्षा में समस्त 594 केन्द्रों में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने पहुंचकर परीक्षा दी।

यह भी देखें : 

दूसरे राज्यों में हो रही है भूपेश सरकार के कामों की तारीफ…किसानों का संरक्षक बता सौंप रहे हैं बधाई संदेश…तमिलनाडु के पूर्व CM रामचन्द्रन से की तुलना…

Back to top button
close