छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव : तबला वादन में देवेश और मोरजध्वज प्रथम…

रायपुर। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तबला वादन में 15 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में राजनांदगांव के देवेश कुमार कंवर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा के मोरध्वज वैष्णव ने पहला स्थान प्राप्त किया।



15 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में सरगुजा के सावंत कुमार केंवट को द्वितीय एवं बिलासपुर के कमलेश चन्द्राकर को तृतीय स्थान मिला। इस वर्ग में कुल 21 कलाकारों ने भाग लिया था। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जांजगीर-चांपा के कमलेश्वर चौहान दूसरे और धमतरी के रविकांत गजेन्द्र तीसरे स्थान पर रहे। इसमें 10 कलाकारों ने अपनी प्रतिभागिता दी थी।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव : हारमोनियम की स्वरलहरियों ने श्रोताओं को घंटों किया मंत्रमुग्ध… 20 जिलों के युवाओं ने हारमोनियम पर दी एकल प्रस्तुति..

Back to top button
close