Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

अवैध संबंध में युवक की हत्‍या, तीन गिरफ्तार….

रायपुर। रायपुर के उरला में युवक की हत्या हो गई है। युवक की हत्‍या की वजह अवैध संबंध है। हत्‍यारों ने हत्या के बाद युवक के शव को अछोली तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। ये मामला उरला थाना इलाके का है।

 

पुलिस ने बताया कि उरला निवासी शादीशुदा महिला का युवक अवधराज के साथ अवैध संबंध था। पिछले पांच महीने से महिला युवक के साथ उसके घर में रह रही थी। इस बात को लेकर महिला के घर वाले नाराज थे।

 

इस वजह से महिला के पिता, भाई ने महिला के पूर्व पति के साथ मिलकर युवक की हत्‍या की साजिश रची। और मौका देख तीनों ने युवक अवधराज की गला घोंटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपितों ने युवक के शव को अछोली तालाब में फेंक दिया।

 

तालाब में युवक का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के आधार पर वारदात में शामिल तीनों आरोपित बलीसिंह, रामलाल और संजू सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है।

Back to top button
close