क्राइमछत्तीसगढ़

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : कोर्ट परिसर में हडक़ंप… नोटरी कराने आए युवक का वकील से हुआ विवाद… कर दिया धारदार हथियार से हमला…

रायपुर। रायपुर कोर्ट परिसर में एक युवक ने वकील पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है।



मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में नोटरी कराने आए लोचन यादव, निवासी बोरियाखुर्द ने नोटरी कराने के दौरान वकील आदित्य तिवारी के साथ विवाद कर उनके पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
WP-GROUP

चोट लगने के चलते वकील आदित्य तिवारी की आंख के उपर गहरा चोट आया है। वहीं कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने युवक को हमला करता देख पकड़ लिया व घटना की सूचना पुलिस को देने पर उसे सिविल लाईन थाने में लाकर बंद कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) निर्भया केस एक और बड़ा फैसला…दोषी विनय-मुकेश की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज… फांसी का रास्ता साफ…

Back to top button
close