खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs AUS: आज इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच आज (मंगलवार) दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले टॉस एक बजे किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया पिछली बार मिली सीरीज हार का बदला लेना चाहेगी।

पिछले साल मार्च 2019 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी।

इस मैच में प्लेइंग इलेवन का चयन विराट कोहली के लिए आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल तीनों ही ओपनर फॉर्म में है। ऐसे में विराट कोहली को इन तीनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए खुद के बल्लेबाजी क्रमक में बदलाव करना होगा।



फैंस को भी इंतजार होगा कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरेगा। आइए एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर:

ओपनर: रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को ओपनिंग का जिम्मा मिल सकता हैं। रोहित शर्मा का चुना जाना तय है। रोहित के जोड़ीदार के रूप में धवन को मौका मिल सकता है, क्योंकि धवन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ओपनिंग में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहता है।

नंबर 3: नंबर 3 पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। राहुल के लिए खुद विराट कोहली को जगह बनानी होगी। मैच से पहले कोहली ने कहा था, ‘शिखर धवन, केएल राहुल और रोहित शर्मा तीनों एक-साथ खेल सकते हैं, मैं बैटिंग ऑर्डर में नीचे बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। मैं उस नंबर पर अधिकार नहीं जमाना चाहता, जिस पर मैं खेलता हूं।’



नंबर 4: नंबर 4 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

कोहली अगर भारत में एक और शतक जमा देते हैं तो वह घर में तेंदुलकर के बराबर सैकड़ा जामने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे में 49 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक जमाए हैं। कोहली अभी तक अपने घर में 19 शतक जमा चुके हैं।

नंबर 5: श्रेयस अय्यर मौकों का फायदा उठाने में सफल रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें पांचवें नंबर पर मौका मिलेगा। श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है। श्रेयस अय्यर उम्मीद पर खरा उतरे हैं।

नंबर 6: ऋषभ पंत पर विकेट कीपिंग और नंबर 6 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा।
WP-GROUP

ऑलराउंडर: निचले क्रम में नंबर 7 पर मुंबई के 26 साल के ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। शिवम दुबे तेज गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है। रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव खेलते नजर आ सकते हैं। यह भी देखना होगा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को मौका मिलता है या नहीं।



तेज गेंदबाज: अनुभवी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

यह भी देखें : 

मंगलवार को बनेगा सौभाग्य योग…ये चार राशियां होंगी भाग्यशाली…

Back to top button
close