छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मुख्यमंत्री करेंगे युवा महोत्सव का समापन…संचालनालय परिसर के मुख्य मंच में होगा कार्यक्रम…

रायपुर। राजधानी के साईंस कॉलेज परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। समापन समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे। समापन समारोह में मंत्री, विधायक,राज्यसभा सांसद, महापौर शामिल होंगे।



युवा महोत्सव में 14 जनवरी को खेल संचालनालय परिसर के मुख्य मंच में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रॉक बैंड और ओपन मंच में फुगड़ी, भौंरा प्रतियोगिता और हॉल में सुबह 10 बजे से दोहपर 12 बजे तक क्विज का फाइनल राऊंड आयोजित होगा।


WP-GROUP

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में 7 जिलों के एकांकी नाटक और विश्वविद्यालय खेल परिसर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक खो-खो (महिला और पुरूष), कबड्डी (महिला और पुरूष) के सेमीफाइनल, फाइनल राउंड एवं यदि मैच शेष रहते हैं तो हार्ड लाईन मैच का आयोजन होगा। 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे खेल संचालनालय परिसर के मुख्य मंच में समापन समारोह आयोजित होगा।

यह भी देखें : 

नगर पालिक निगमों के बढ़े वित्तीय अधिकार… राज्य सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित की अधिसूचना…मेयर-इन-काउंसिल को मिलेगा 75 लाख से 3 करोड़ रूपए…

Back to top button