छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO:कोर्ट परिसर में बना भगवारंग का मूत्रालय…विरोध में वकीलों ने किया तोड़-फोड़

रायपुर। कोर्ट परिसर पर छत्तीसगढ सरकार द्वारा बनाय गए मूत्रालय पर किये गए भगवा कलर का जमकर विरोध करते हुए वकीलों द्वारा तोडफ़ोड़ किया गया हैं। वहीं आक्रोश जताते हुए वकीलों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मूत्रालय में इस प्रकार का भगवारंग का टाईल्स लगाकर हमारे धर्म को आहत पहुंचाने का कार्य किया गया हैं। वहीं वकीलों ने इस मामले में जिलाधीश से चर्चा कर कार्यवाही की मांग की हैं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

बुजुर्गों ने दिखाया तजुर्बा…युवाओं जैसा उत्साह…राजधानी की महिलाओं ने भी खेला दमखम के साथ खो-खो और कबड्डी…

Back to top button
close