वायरल

अजब है ये लडक़ी! कसरत करने के बाद शरीर से पसीना की तरह निकलता है खून…

दुनिया में वैसे तो अजब गजब लोगों की कमी नहीं है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं इटली की 21 वर्षीया एक लडक़ी के बारे में, जो अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रही है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल, ये लडक़ी खुद को फिट रखने जब भी कसरत करने जिम जाती है, उसके शरीर से पसीने की जगह खून निकलने लगता है। हो गए ना हैरान! पर ये सच है।



बताया जा रहा है कि कसरत करने के दौरान युवती के सिर से लेकर हथेलियों तक से खून आने लगता है। डॉक्टर भी इस तरह की बीमारी को देखकर हैरान हैं कि आखिर पसीने की जगह खून क्यों निकलने लगता है। जब युवती की जांच की गई तो मालूम चला कि लडक़ी को ब्लड स्वेटिंग नाम की एक बीमारी है।
WP-GROUP

इस बीमारी के तहत पसीने की जगह खून बहने लगता है। फिलहाल युवती का इटली में ही इलाज चल रहा है और डॉक्टर उसके रक्तचाप को नियंत्रित कर ब्लड स्वेटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: छुट्टियों के बाद खुला था कॉलेज…मस्ती करते स्टूडेंट्स चढ़ गए बस की छत पर… लगे नाचने… तभी लगा जोरदार ब्रेक और….

Back to top button
close