अजब है ये लडक़ी! कसरत करने के बाद शरीर से पसीना की तरह निकलता है खून…

दुनिया में वैसे तो अजब गजब लोगों की कमी नहीं है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं इटली की 21 वर्षीया एक लडक़ी के बारे में, जो अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रही है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल, ये लडक़ी खुद को फिट रखने जब भी कसरत करने जिम जाती है, उसके शरीर से पसीने की जगह खून निकलने लगता है। हो गए ना हैरान! पर ये सच है।
बताया जा रहा है कि कसरत करने के दौरान युवती के सिर से लेकर हथेलियों तक से खून आने लगता है। डॉक्टर भी इस तरह की बीमारी को देखकर हैरान हैं कि आखिर पसीने की जगह खून क्यों निकलने लगता है। जब युवती की जांच की गई तो मालूम चला कि लडक़ी को ब्लड स्वेटिंग नाम की एक बीमारी है।
इस बीमारी के तहत पसीने की जगह खून बहने लगता है। फिलहाल युवती का इटली में ही इलाज चल रहा है और डॉक्टर उसके रक्तचाप को नियंत्रित कर ब्लड स्वेटिंग को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी देखें :