Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विकास यात्रा : मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए की ये तीन बड़ी घोषणाएं…

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान कबीरधाम जिले के विकासखंड मुख्यालय पंडरिया की आमसभा में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए तीन बड़ी घोषणाएं की। डॉ. सिंह ने कहा कि किसानों को एक सिंचाई पम्प पर वर्तमान में 7500 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जा रही है। अब किसान इससे ज्यादा बिजली की खपत होने पर फ्लैट रेट में भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा- प्रथम सिंचाई पम्प के साथ किसानों को अपने अन्य सिंचाई पम्पों, पांच हार्स पावर से ज्यादा क्षमता के सिंचाई पम्पों पर भी, बिजली बिल का भुगतान फ्लैट रेट पर करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने सिंचाई पम्पों को बिजली कनेक्शन देने के लिए आज से एक लाख रूपए तक के अनुदान की सुविधा फिर से प्रारंभ करने की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि यह सुविधा कुछ समय के लिए बंद हो गई थी।

प्रदेश के चार लाख से ज्यादा सिंचाई पम्प धारक किसानों को मुख्यमंत्री की आज की घोषणा का लाभ मिलेगा। डॉ. रमन सिंह ने पंडरिया की आमसभा में आज कबीरधाम (कवर्धा) जिले की जनता को 115 करोड़ 53 लाख रूपए के 242 निर्माण कार्यों की सौगात दी। डॉ. सिंह ने पंडरिया की आमसभा में जिले के लगभग 72 हजार 335 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लगभग 49 करोड़ 22 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर रामपुरा से बाजार चारभाठा 2.90 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य लागत लगभग 2 करोड़ रूपए, सेहामालगी से कोदवाकला 4.15 कि.मी. सड़क निर्माण लागत 3 करोड़ 19 लाख रूपए, कोसमंदा से हीरापुर 3.85 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य लागत 3 करोड़ 16 लाख रुपए, जनपद पंचायत पंडरिया में सीसी रोड़, पुलिया,

अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अहाता निर्माण के कुल 33 कार्यो लागत 2 करोड़ 49 लाख रूपए, राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत कुण्डा कलस्टर जनपद पंचायत पंडरिया में सीसी रोड सह नाली निर्माण के 52 कार्यो लागत 3 करोड़ 5 लाख रूपए, आंगनबाड़ी भवन जीर्णोद्धार के 47 कार्य लागत 55 लाख रूपए, पंचायत भवन जीर्णोद्धार के 8 कार्य लागत लगभग 14 लाख रूपए, रूर्बन कलस्टर के 18 ग्राम पंचायतों में वाई-फाई सुविधा लागत 10 लाख रूपए का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवंशी, कवर्धा विधायक अशोक साहू, जिला पंचायत कवर्धा अध्यक्ष संतोष पटेल, जनपद पंचायत पण्डरिया की अध्यक्ष श्रीमती मधु महेन्द्र वर्मा सहित अनेक जन प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

यह भी देखें : CM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : कौन रावण है, कौन कालनेमि, जनता सब जानती है

Back to top button
close