छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: CAA के समर्थन में भाजयुमो का हस्ताक्षर अभियान कुछ देर बाद…मानव श्रृंखला बनाकर करेंगे…

रायपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) सोमवार दोपहर बाद राजधानी रायपुर में हस्ताक्षर अभियान एवं मानव श्रृंखला का कार्यक्रम आयोजित करेगी।

राजधानी में तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव के पास आयोजित यह कार्यक्रम भाजयुमो प्रभारी योगी अग्रवाल व जिलाध्यक्ष राजेश पांंडे के नेतृत्व में किया जाएगा। इसमें भाजयुमो के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।



इस अभियान के जरिए भाजयुमो सीएए के समर्थन के लिए लोगों को जागरूक करेगी। ज्ञात हो कि भाजयुमो का ये कार्यक्रम आज राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भी आयोजित होंगे।

युवा मोर्चा ने सभी राष्ट्रभक्त संगठनों से इस मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है। तेलीबांधा तालाब में जनता से हस्ताक्षर भी करवाए जाएंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा की यह कानून दशकों से भारत के 3 पड़ोसी मुल्कों में धार्मिक प्रताडऩा झेल कर भारत आए शरणार्थियों को सम्मान दिलाएगा।
WP-GROUP

विगत दिनों ननकाना साहब की घटना इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है कि हमारे पड़ोसी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक समुदाय हिंदू, सिख, इसाई, जैन, पारसी और बौद्ध कितने प्रताडि़त हैं।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ कैबिनेट सब कमेटी की आज… कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा…किसानों को बकाया राशि देने पर हो सकता है फैसला…

Back to top button
close