छत्तीसगढ़स्लाइडर

पंचायत चुनाव के करीब आते ही बढ़ी शराब की मांग…हरियाणा से लाया गया था 45 पेटी…अंदर करने से पहले पकड़ा गया…

रायपुर। पंचायत चुनाव के करीब आते ही शराब की मांग बढ़ गई है। गांव-गांव में अवैध रूप से शराब खपाया जा रहा है। पंचायत चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा अभी से शराब का स्टाक किया जा रहा है।



प्रदेश से शराब की पूर्ति नहीं हो पा रही है तो दूसरे प्रदेश से भी शराब मंगाया जा रहा है। 12 जनवरी को तिल्दा के ग्राम खंडवा में भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। 12 जनवरी को आबकारी स्टाफ द्वारा ग्राम खंडवा में सेल फॉर हरियाणा के 45 पेटी शराब बरामद किया गया है। जिसमें 28 पेटी अद्धी और 17 पेटी बोतल है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

पति की हरकत से परेशान महिला ने खटखटाया आयोग का दरवाजा… कहा- मुझे तलाक दिलवा दो…क्योंकि पति 10-12 दिनों में एक बार ही करता है ये काम…

Back to top button
close