छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मरी टक्कर… हादसे में 2 जवान की हुई मौत…

दंतेवाड़ा: जिला मुख्यालय के डंकनी पुल के पास दुर्घटना जन्य क्षेत्र में आज बाइक और कार की जोरदार भिड़त से 02 जवान अशोक कुंजाम और सोमड़ा कोवासी की मौत हो गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता नंदलाल मुड़ामी और सत्यनारायण कर्मा के निजी सुरक्षाकर्मी अशोक कुंजाम और सोमड़ा कोवासी बाईक से दंतेवाड़ा शहर की तरफ जा रहे थे, विपरीत दिशा से अमित कलेक्शन कपड़ा दुकान संचालक अंशुल तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 20-सी-2161 से गीदम की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान डंकनी पुल के पास बाइक और कार में जोरदार भिड़त से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे जवान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

Back to top button
close