छत्तीसगढ़स्लाइडर

युवा महोत्सव: गिटार और सितार वादन में रायपुर के युवाओं को प्रथम स्थान…युवाओं ने दी कई शास्त्रीय रागों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति…

रायपुर। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन आज यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में गिटार वादन और सितार वादन प्रतियोगिता संपन्न हुई। युवा कलाकारों ने दोनों वाद्ययंत्रों में अलग-अलग रागों पर तान छेड़ते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।



युवाओं ने राग भैरव, राग पूर्वी, राग आशावरी, राग जोग, राग भैरवी और पूरिया धनाश्री सहित अनेक रागों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी। गिटार वादन में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में रायपुर जिले के प्रतिभागी को प्रथम, बिलासपुर को द्वितीय और दुर्ग जिले को तृतीय पुरस्कार मिला।
WP-GROUP

वहीं सितार वादन में रायपुर, धमतरी एवं महासमुंद जिले के युवाओं ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सितार वादन में धमतरी जिला को प्रथम, कोरिया को द्वितीय तथा गिटार वादन में कोरबा जिला को पहला स्थान मिला।

यह भी देखें : 

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से पूछा- बच्चा कब करोगे? एक्टर ने दिया मजेदार जवाब…

Back to top button
close