छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ीखबर: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से मांगा रुपये… मामला दर्ज…

रायपुर: किशोरी का सोशल मीडिया पर फोटों वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पटेलपारा पुरानीबस्ती निवासी पीडि़ता 16 वर्ष ने थाने शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थिया के मोबाईल नंबर पर 87189-43846 का धारक रितेश पटेल जिससे उसकी पहले सामान्य जान पहचान थी उसका कॉल नही उठाने पर आरोपी पैसे की मांग कर रहा है

व पैसा नही देने पर पीडि़ता को फोटों एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दिया। मामले की जानकारी पीडि़ता ने अपने चाचा को दिया,उनके द्वारा भी आरोपी से बात करने पर वह रुपये की मांग कर रहा है और नही देने पर फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा है।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 507,384 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Back to top button