छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सल विरोधी अभियान,कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा…पुलिस महानिरीक्षक ने बस्तर संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकों को दिया निर्देश…

रायपुर। आज सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बस्तर संभाग के समस्त पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान वर्ष 2019 में संचालित नक्सल विरोधी अभियान,कानून व्यवस्था,अपराधों की रोकथाम की दिशा में की गई कार्यवाही, सड़क सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिसिंग संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।



बैठक के दौरान वर्ष 2020 में बस्तर संभाग में पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान, अपराधों की रोकथाम, महिला व बालिका सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं अन्य कार्यवाही हेतु कार्ययोजना का रूपरेखा तय की गई।


WP-GROUP

इसके अलावा माह जनवरी एवं फरवरी, 2020 में सम्पन्न होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्थित एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई। बैठक में दीपक झा, पुलिस अधीक्षक बस्तर, अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा,भोजराज पटेल, पुलिस अधीक्षक कांकेर, दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सुकमा, सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव एवं राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर उपस्थित रहे।

यह भी देखें : 

रेलवे के इन प्रतिष्ठानों में हो सकता है हमला… चिट्टी से मचा हड़कंप…ड्रोन से हादसा होने का अंदेशा…सुरक्षा देने की मांग…

रस्साकसी प्रतियोगिता में जोर अजमाईश….राज्यपाल और सीएम की टीम ने दिखाई ताकत…छत्तीसगढ़ के परम्परागत खेलों में युवाओं ने बड़ी संख्या में लिया भाग…

Back to top button
close