केरल में डरा रहे हैं कोरोना संक्रमण के आंकड़े… 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा केस…

तिरुवनंतपुरम. केरल में बुधवार को कोविड-19 के 23,500 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,10,193 हो गए, जबकि 116 और मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,120 हो गई. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार से अब तक 19,411 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 34,15,595 हो गई है और राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,75,957 है.
पिछले 24 घंटों में 1,62,130 नमूनों की जांच की गई और टीपीआर 14.49 प्रतिशत पाया गया. अब तक 2,89,07,675 नमूनों की जांच की जा चुकी है. विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 109 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,85,480 लोग निगरानी में हैं.
केंद्र ने कहा कि देश में पिछले सात दिनों में सामने आए कोविड-19 के आधे से अधिक मामले केरल से हैं. सिंह ने कहा कि इस दक्षिणी राज्य में टीके की दोनों खुराक के बाद भी अधिक संख्या में पुनर्संक्रमण के मामले हैं और इस विषय की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर, पथनमथिट्टा जिले में प्रथम खुराक लेने के बाद 14,974 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे जबकि दोनों खुराक लेने के बाद 5,042 लोग संक्रमित हुए (जिले द्वारा साझा की गई सूचना के मुताबिक).
इधर केरल में कोविड-19 महामारी से बेहद प्रभावित पर्यटन क्षेत्र को उबारने और पर्यटकों को संक्रमण के जोखिम से सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक ‘सुरक्षात्मक घेरा (बायो-बबल) व्यवस्था की शुरुआत की है.