रायपुर: ठंड के कारण स्कूलों के समय में फिर परिवर्तन…अब इतने बजे से लगेंगी…

रायपुर। रायपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जिले के सभी स्कूलों के समय में किए गए परिवर्तन की तारीख में वृद्धि की गई है। अब 15 जनवरी तक स्कूलों में शालाएं परिवर्तित समय में लगेंगी। इससे पूर्व यह तारीख 10 जनवरी तक के लिए थी।
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने आज इस संबंध में जिले के सभी शासकीस, अशासकीय सहित सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब ठंड के कारण स्कूलों के लगने के समय में जो परिवर्तन 10 जनवरी तक के लिए किया गया था उसे बढ़ाकर अब 15 जनवरी तक कर दिया गया है। 16 जनवरी को यह आदेश स्वयमेव निरस्त माना जाएगा। यानी 16 जनवरी से सभी स्कूल अपने पुराने निर्धारित समय पर लगेंगे।
ज्ञात हो कि स्कूलों के बदले समयानुसार दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों में कनिष्ठ स्कूल सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं वरिष्ठ स्कूल दोपहर 12.45 बजे से शाम 5 बजे तक लगेंगे, वहीं एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक लगेंगे।
यह भी देखें :