छत्तीसगढ़सियासत

संसदीय सचिव मामला: सुनवाई सोमवार तक टली

बिलासपुर। संसदीय सचिव मामले में हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई अब सोमवार तक के लिए टाल दी गई है। शुक्रवार को शासन ने अपना पक्ष कोर्ट के समाने रखा। सुनवाई लगभग दो घंटे तक चली है। संसदीय सचिव मामले में पिछले चार दिनों से सुनवाई चल रही है। दिल्ली में 20 विधायकों की विधायकी जाने के बाद छत्तीसगढ़ में मामला गरम है। हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले कांग्रेसी मो. अकबर और हमर संगवारी संस्था के राकेश चौबे हैं।

Back to top button