छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: JNU की अध्यक्ष खुद मारपीट की सरगना…वामपंथ का चेहरा हुआ उजागर…अभाविप

रायपुर। जेएनयू में वामपंथी छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय में ऐडमिशन करा रहे विद्यार्थियों को मारा गया सर्वर रूम में घुसकर तोडफ़ोड़ किया और वामपंथ समर्थक संगठनों के ऊपर विद्यार्थी परिषद पहले से दावा कर रही थी। कल पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विद्यार्थी परिषद के दावों को हकीकत में सामने रखा जिसमें जेएनयू की अध्यक्षा खुद मारपीट की सरगना थी।



पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में जेएनयू के समर्थन में एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था क्या अब एनएसयूआई जेएनयू के विपक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। वामपंथ के समर्थन में छत्तीसगढ़ सरकार खड़ी हुई है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और जो भी वामपंथ के समर्थक में समर्थन में खड़ा होगा उन सभी का विरोध विद्यार्थी परिषद कर रही है।


WP-GROUP

छात्रों को न्याय मिले इसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा लड़ती रही है और जेएनयू में निर्दोष विद्यार्थियों के साथ विद्यार्थी परिषद खड़ी रहेगी।जेएनयू के पक्ष में खड़े भूपेश सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पुतला दहन छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी दी जो भी संगठन या व्यक्ति लाल आतंक और वामपंथ के साथ खड़ा होगा उसका विरोध हमेशा करते रहेंगे।



विरोध में मुख्य रूप से विकास मित्तल, विभोर ठाकुर यश गुप्ता आकाश शर्मा अमन यादव पारसनाथ शेखर झा ऋषभ दुबे लकी दीवान अजय सजदा सौरभ शुक्ला विशाल आदित्य मयंक तिवारी सतीश निशान शुभम जय सूर्य प्रकाश आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

VIDEO: छपाक फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा…घटना के बाद कैसे उस लड़की को संघर्ष कर जीना पड़ता है…

Back to top button
close