छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : छात्रों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा…

रायपुर। परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के मन में बैठे डर को दूर करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसका सीधा प्रसारण 20 जनवरी को होगा। इस बार राज्य के बेमेतरा के छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।



डीईओ बेमेतरा कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जिले के सभी स्कूलों, कालेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर सूचना दे दी गई है कि 9वीं से लेकर 12वीं तक तथा कालेज के छात्र इस कार्यक्रम को सुनें और अपनी बात रखें।
WP-GROUP

इस कार्यक्रम का प्रसारण कई टीवी चैनलों पर भी होगा और इसे यूट्यूब में माय गर्वमेंट डॉट इन पर भी देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा विषय पर अपनी बात रखेंगे और जिज्ञासुओं के प्रश्रों का जवाब देंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : स्कूली छात्रा से दुष्कर्म…आरक्षक गिरफ्तार… गर्भवती होने पर दर्ज हुआ मामला… तीन और लोगों की तलाश में जुटी पुलिस…

Back to top button
close