Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: तहसील ऑफिस की महिला क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार…रिकार्ड दुरुस्त कराने किसान से मांगी थी इतने रूपये…

बिलासपुर। रिकार्ड दुरुस्त करने किसान से घूस मांगना तहसील ऑफि स की महिला क्लर्क को महंगा पड़ गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
परसदा निवासी ब्रह्मानंद साहू ने अपनी पैतृक संपत्ति के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लिए लगातार सकरी तहसील ऑफिस में चक्कर लगा रहा था, लेकिन रिकार्ड दुरुस्त उसका नहीं हो रहा था जिस पर महिला क्लर्क मंजू ने काम कराने के लिए ब्रह्मानंद से 10 हजार की मांग की।
इसकी शिकायत ब्रह्मानंद ने एंटी करप्शन में 10 अक्टूबर को की जिसमें आज पैसे के लेनदेन का दिन तय हुआ और जैसे ही ब्रह्मानंदम मंजू को पैसे दिए तुरंत ही उसे एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें :
हर साल अपनी बेटी का ‘वर्जिनिटी’ टेस्ट कराता है ये सिंगर…वजह…