छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : रेलवे के मकानों को किराए देने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं… एक माह के अंदर मांगी गई जानकारी…उसके बाद…

रायपुर। रेलवे अफसरों-कर्मचारियों को एलॉट क्वाटरों को किराए पर देने वाले कर्मचारियों पर अब सख्त कार्यवाही होगी। डीआरएम बकायदा इस मामले को देखेंगे। रेलवे सूत्रों ने बताया कि डब्ल्यूआरएस कालोनी सहित पूरे रायपुर रेल मंडल में रेलवे के मकानों को किराए पर देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब सख्त कार्यवाही होगी। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक को निर्देश मिल गया है।



बताया गया कि रेलवे प्रशासन ने सभी जोन के जीएम को इस संबंध में पत्र लिखा गया था। पत्र में एक माह का समय देते हुए रेलवे कॉलोनियों के क्वाटर को किराए पर देने वाले संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने का जिक्र किया गया है।


WP-GROUP

ज्ञात हो कि समय-समय पर ऐसे प्रकरण सामने आते रहे हैं जब रेलवे के कालोनी में अथवा क्वाटर में जांच की गई तो वहां संंबंधित रेलवे कर्मचारी के बजाए कोई अन्य व्यक्ति रहता पाया गया है, वहीं समय-समय पर इन क्वाटरों के व्यवसायिक उपयोग की शिकायतें भी सामने आती रही हैं।



इस तरह की शिकायत कई जोन से भी रेलवे मंत्रालय को मिलती रही है। संभवत: यही वजह है कि मंत्रालय अब इस तरह की शिकायतों पर सख्ती बतरेगी और इसी के लिए सभी जोन के जीएम को पत्र लिखकर सख्त कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

रायपुर: पूर्व CM रमन सिंह बोले…JNU में हिंसा की साजिश हुई बेनकाब…लेफ्ट समर्थक युवकों के चेहरे हुए…

Back to top button
close