Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: पाइप लाइन क्षतिग्रस्त…इन जगहों पर नहीं होगी पेयजल आपूर्ति…

रायपुर। लालपुर की ओर जाने वाली 400 एमएम व्यास वाली डीआई पाईप लाईन पचपेड़ीनाका के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। पाईप लाईन की रिपेयरिंग की वजह से आज 11 जनवरी को 8 जलागारों के क्षेत्र पेयजल आपूर्ति से प्रभावित रहेंगे।



नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता जल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संध्या 4 बजे शहर में लालपुर की ओर जाने वाली 400 एमएम व्यास वाली डीआई पाईप लाईन को पचपेड़ी नाका के पास सीएसईबी के ठेकेदार मेसर्स विनय गोलछा द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

उक्त क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की रिपेयरिंग के लिए 11 जनवरी को सुबह जलप्रदाय करने के बाद लालपुर की ओर जाने वाली मेन राईजिंग लाईन को बंद कर रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ होगा।
WP-GROUP

मेन राईजिंग लाईन बंद होने से इससे संबंधित मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, दलदल सिवनी और सड्डू उक्त संबंधित 8 जलागारों के क्षेत्र पेयजल आपूर्ति से प्रभावित रहेंगे। उपरोक्त के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य पावर पंपों एवं जलागारों से जलप्रदाय यथावत जारी रहेगा।

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा…संविधान का यही सार मनखे-मनखे एक समान…फिर कहा…हम किसानों को 2500 रुपये धान का मूल्य देंगे…

Back to top button
close