मां-बहनों का अश्लील वीडियो: 6 का मुँह काला, जूते भी मारे

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने 6 युवकों का मुंह काला कर पांच-पांच जूते मारे गए. मामला नूंह का है जहां महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालना 6 युवकों को भारी पड़ गया। राजस्थान के गाधानेर गांव के इन युवकों का पंचायत में मुंह काला करने के साथ-साथ, 5-5 जूते मारे गए और 51 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। गाधानेर गांव के 6 युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो 21 जनवरी को अपलोड किया था, जिसमें गांव की महिलाएं तालाब पर कपड़े धो रही थीं। युवकों ने उन महिलाओं का वीडियो बनाकर महिलाओं व लड़कियों के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी। जैसे ही यह वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवकों के खिलाफ माहौल बन गया। ग्रामीण उनके खिलाफ हो गए। विरोध के बाद 6 गावों के लोगों की पंचायत डोंडल गांव में हुई। जहां पंचायत ने फरमान सुनाया कि सभी युवकों का मुंह काला जाए और गांव के चौकीदार से 5-5 जूते लगवाए जाए। पंचायत ने सभी पर 51 हजार रूपये का दंड भई लगाया। बड़ेड़ गांव के पहाड में एक तालाब है जहां पर अकसर गांव की बेटियां और महिलाएं कपड़े धोने जाती हैं। राजस्थान का गांव गाधानेर जो बड़ेेड़ गांव से आधा किलोमीटर दूर है। जानकारी के मुताबिक वीडियो को लेकर उन्होंने आरोपियों की पहचान कर उनके कार्रवाई करने के लिए पुलिस चौकी में आवेदन दिय था, लेकिन चौकी प्रभारी ने मामले को टाल दिया।