ट्रेंडिंगवायरल

सड़क पर चल रहा था शख्स, पीछे से बस ने मारी टक्कर, गिरा और फिर चंद सेकेंड्स में खड़ा हो गया, देख कहेंगे- जाको राखे साईयां…

ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, जाको राखे साइयां मार सके न कोय… अब इसे सच होता भी देख लीजिए. वायरल वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे कि भला ये कैसे हो गया.

जिस शख्स के साथ ये सब हुआ, उसे भी शायद एक पल को यकीन नहीं हुआ होगा कि वो मौत के मुंह से कैसे बचकर बाहर आ गया. क्योंकि उसके साथ जो हुआ उसमें बचने की कहीं कोई उम्मीद नहीं थी.

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स सड़क किनारे चल रहा है. तभी पीछे से तेज रफ्तार बस आती है और उसे जोरदार टक्कर मारती है.

टक्कर इतनी जोरदार है कि वो शख्स जमीन पर रगड़ता चला जाता है. और किनारे जाकर गिर जाता है. अगले ही पल वो उठता है और चलकर एक दुकान में जाता है.

गनीमत है कि बस की टक्कर के बाद ये बस के नीचे नहीं आ जाता. वहीं टक्कर के बाद फिर से उठ खड़े होना भी अपने आप में चमत्कार जैसा ही है.

ट्विटर पर ये वीडियो @RexChapman ने शेयर किया है. कैप्शन दिया है,

Block or charge?

देखें वायरल वीडियो-

Back to top button