अन्यस्लाइडर

जानें सोमवार का दिन किन राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली…

मेष- धन की स्थिति ठीक रहेगी. वाद-विवाद से बचें, करियर पर ध्यान दें. शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

वृषभ- संतान की उन्नति होगी, रोजगार की स्थिति ठीक रहेगी, मन प्रसन्न रहेगा. शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

मिथुन- करियर में व्यस्तता रहेगी, परिवार में शांति रहेगी, दौड़-भाग कम करें. शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.

कर्क- समस्या हल होगी, धन की प्राप्ति होगी, करियर की स्थिति ठीक रहेगी. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

सिंह- परिवार की स्थिति ठीक रहेगी, सेहत में सुधार होगा, मानसिक चिंताएं दूर होंगी. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

कन्‍या– नौकरी में परिवर्तन होगा, धन लाभ के योग हैं, क्रोध पर नियंत्रण रखें. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.

तुला- सेहत का ध्यान रखें, खर्चे बढ़ सकते हैं, यात्रा पर ना जाएं. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.

वृश्चिक- नौकरी में काम बढ़ेगा, किसी महिला का सहयोग मिलेगा, सेहत का ध्यान रखें. शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

धनु- रिश्तों की समस्या के योग हैं, महत्वपूर्ण निर्णय टाल दें, धन संभालकर रखें. शुभ रंग सुनहरा और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.

मकर- धन की समस्याएं हल होंगी, करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, यात्रा से बचें. शुभ रंग भूरा और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.

कुंभ- दौड़-भाग से बचाव करें, क्रोध ना करें, मानसिक चिंताएं हल होंगी. शुभ रंग ग्रे और भाग्य रहेगा 65 प्रतिशत.

मीन- मान-सम्मान मिलेगा, रुका काम बन जाएगा, व्यर्थ की चिंता हो सकती है. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

Back to top button
close