देश -विदेशवायरल

सर्दी और कोहरे का असर… शहनाई की खुशियां मातम में बदली… शादी कार्ड बांटने जा रहे लोगों की वैन कोहरे के चलते बस से जा भिड़ी…सडक़ पर बिखर गई 8 लाशें…मचा कोहराम…

राजस्थान के शेखावाटी इलाके में कड़ाके की सर्दी और भारी कोहरे के बीच गुरुवार सुबह चूरू जिले में एक भीषण सडक़ हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 11 पर सुबह करीब 9 बजे हुआ।

बीकानेर से रतनगढ़ की ओर आ रही एक वैन सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि वैन में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।



जानकारी के अनुसार, इस हादसे का शिकार अधिकांश लोग एक ही परिवार के हैं. 19 जनवरी को बीकानेर में शादी होनी है और इसी शादी के कार्ड रतनगढ़ देने सुबह रवाना हुए थे. इस बीच राजलदेसर-परसनेऊ के बीच नेशनल हाईवे 11 पर हादसा हो गया।
WP-GROUP

एक निजी यात्री बस रतनगढ़ से बीकानेर की ओर जा रही थी और राजलदेसर के पास इसी बस से बीकानेर से आ रही वैन टकरा गई. दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत इतनी भीषण थी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी देखें : 

छेरछेरा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में की पूजा अर्चना… अन्नदान लेकर सुपोषण अभियान को किया समर्पित…

Back to top button
close