छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में लागू कर दिया गया धारा 144 … इस बार लोगों पर नहीं चढ़ेगा होली का खुमार…

रायपुर: होली त्यौहार पर इस बार कोरोना के कारण लोगों में होली का खुमार नहीं चढ़ेगा, क्योंकि प्रदेश में कोरोना फिर से तेजी से बढऩे लगा है, जिसके चलते शासन ने राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ मेें कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार यहां बढऩे लगी है, वहीं मौतों का आकड़ा भी प्रतिदिन बढ़ रहा है।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शासन ने होली पर्व के पहले ही प्रदेश के कई जिलों में जहां कोरोना की रफ्तार बढ़ी है वहां धारा 144 लागू कर दिया है ताकि लोग होली त्यौहार में कोरोना की चपेट में आने से बच सके। शासन ने धारा 144 लागू करने के साथ बिना मास्क या फेशकवर पहने घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त रवैया अपनाते हुए 500 रूपये जुर्माना वसूलने का भी आदेश जारी किया है।

शासन के इस आदेश का असर होली के लिए सजे बाजारों पर दिखने लगा है। होली के रंगों व पिचकारियों की दुकानों में भी खरीददारों की भीड़ काफी कम दिखायी दे रही है। लोगों में एक ओर जहां कोरोना का खौफ देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शासन का जारी आदेश के बाद अब लोगों में होली त्यौहार मनाने को लेकर उत्साह भी कम देखा जा रहा है।

इस बार ज्यादातर लोग घरों में ही रहकर होली त्यौहार का आनंद लेंगे। इस तरह प्रदेश में इस बार कोरोना के कारण लोगों में होली का खुमार कम दिखाई देगा।

Back to top button
close