छत्तीसगढ़

सामान्य सभा: महापौर को भाजपा पार्षदों ने घेरा…18 एजेंडों में एक पर भी चर्चा नहीं हो पाई…

रायपुर। नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक में आज दूसरे दिन भी तय एजेंडों पर चर्चा शुरू नहीं हो पाई है। विपक्षी दल के पार्षदों ने चुुनावी घोषणा व वादों को लेकर महापौर प्रमोद दुबे का घेराव किया।

पहले दिन हंगामे के भेंट चढ़ा सामान्य सभा की बैठक आज जैसे ही शुरू हुई एक बार फिर भाजपा के पार्षदों ने महापौर प्रमोद दुबे द्वारा पांच साल के अंदर पूरा करने हेतु की गई घोषणाओं के मुद्दों को उठाया।



भाजपा पार्षदों ने कहा कि पांच साल खत्म होने को है लेकिन महापौर द्वारा किए गए घोषणा व वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया है। शहर को ना ही आवारा कुत्तों व आवारा मवेशियों से निजात दिलाया गया है और ना ही शहर को पानी, बिजली व सफाई आदि समस्याओं से मुक्त कराया गया है। 
WP-GROUP

भाजपा पार्षदों द्वारा इन सभी मुद्दों को लेकर महापौर को घेरने का प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते दोपहर 1 बजे तक बैठक में 18 एजेंडों में से एक भी एजेंडे पर चर्चा नहीं हो पायी है।

यह भी देखें : 

प्याज को लेकर मचा हाहाकार… 80 रुपए हुए दाम… 100 तक जा सकती है कीमतें….

Back to top button
close