Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

NRC पर भूपेश ने ली रमन पर चुटकी…केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना…

राजनांदगांव। महापौर हेमा देशमुख के शपथ व पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर चुटकी ली। समारोह में उन्होंने नारा देते हुए कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तजऱ् पर गढ़बो नवा राजनांदगांव।

सीएम भूपेश ने एनआरसी पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए कहा कि एनआरसी आने के बाद अगर बाबू टंकणषत्रुटि करते हुए रमन सिंह के प्रमाण में गलती कर देता है तो वे (रमन)कहां जाएंगे।



केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा कि बेंदरा ला मसल देबे त ज़ैसे आग लगाथे सब जगह। ठीक वैसे ही केंद्र सरकार नए-नए फऱमान लाकर देश में आग लगाने का काम कर रही है।
WP-GROUP

मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव के विकास में राज्य सरकार की तरफ से कोई कसर नहीं छोडऩे का भरोसा दिलाया। समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री मो. अकबर, अनिला भेडिय़ा और फुलो देवी नेताम भी शामिल हुईं।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : राजधानी में व्यापारी के लापता होने से मचा हडक़ंप… जांच में जुटी पुलिस…

Back to top button
close