छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : प्रतिभागियों को सुरक्षित तरीके से आयोजन स्थल तक पहुंचाने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश… मुख्य सचिव ने राज्य युवा महोत्सव के आयोजन के लिए की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

रायपुर। मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने मंत्रालय (महानदी भवन) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और परिवहन अधिकारियों से राज्य युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की।

राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तीन दिनों तक रायपुर के सांईस कॉलेज सहित दस स्थानों पर किया जाएगा। उन्होंने महोत्सव में भाग लेने जिलों से आने वाले प्रतिभागियों को रायपुर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी जिला प्रशासन को दी है।



उन्होंने कहा है कि प्रतिभागियों के साथ एक डिप्टी कलेक्टर और एक डीएसपी को नोडल अधिकारी के रूप में भेजा जाए। प्रतिभागियों के प्रत्येक बस में एक महिला आरक्षक, एक महिला पीटीआई, एक पुरूष आरक्षक और एक पुरूष पीटीआई को अनिवार्य रूप से रायपुर भेजा जाए।

जिलेवार प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था राज्य स्तर पर की गई है। इसकी जानकारी समय पर उपलब्ध कराने और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। ये सभी अपने प्रभार के जिलों के संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहेंगे।
WP-GROUP

श्री मण्डल ने कहा है कि प्रतिभागियों के जिलों से निकलने की सूचना सचिव खेल एवं युवा कल्याण, कलेक्टर रायपुर और पुलिस अधीक्षक रायपुर को अवश्य ही दी जाए। प्रतिभागियों के लिए जिलावार परिचय पत्र भी बनवाए जाए।

श्री मण्डल ने कहा है कि प्रतिभागियों के साथ आने वाले शासकीय कर्मी-अधिकारी भी प्रतिभागी दल का ही हिस्सा होंगे। प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात दल के सभी सदस्यों को वापस जिले तक ले जाना उनकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने सुरक्षित आयोजन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।



इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) अशोक जुनेजा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, सचिव खेल एवं युवा कल्याण सिद्धार्थ कोमल परदेशी, कलेक्टर रायपुर डॉ. भारतीदासन, पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने चेन्नई में कहा…हमारा लक्ष्य गगनचुंबी इमारतों का निर्माण करना नहीं… व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित करना है…छत्तीसगढ़ के लिए कुपोषण और एनीमिया नक्सलवाद से बड़ी चुनौती…

Back to top button
close