राहुल गांधी 12 को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, डोंगरगढ़ में करेंगे मां बमलेश्वरी के दर्शन, राजनांदगांव में रोड शो

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 12 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिल्ली गए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के चुनावी समीकरण को लेकर राहुल गांधी से प्रारंभिक चर्चा हुई है। कांगे्रस इस बार राज्य में सत्ता पर काबिज होना चाहती है, इसके लिए कई प्रकार की रणनीतियों पर काम किया जा रहा है।
प्रदेश नेतृत्व विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी का दौरा कराना चाहता है, जिसकी शुरूआत इसी महीने की 12 तारीख से हो सकती है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। वे अपने दौरे की शुरूआत डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी के दर्शन से करेंगे। इसके बाद उनका राजनांदगांव में रोड शो का भी कार्यक्रम हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस बार राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में कई सभाओं, रैलियों और रोड शो में शामिल होंगे।