छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महापौर चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका खारिज…अप्रत्यक्ष प्रणाली को नियम विरूद्ध बताने का किया था प्रयास-आर.पी.सिंह

रायपुर। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी.सिंह ने बताया है कि महापौर चुनाव को लेकर जारी अध्यादेश को चुनौती देते हुये याचिकाकर्ता अशोक विधानी, अशोक चावलानी एवं अन्य द्वारा याचिका दायर की थी, जिसमें यह कहा गया था कि शासन द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से महापौर का चुनाव करवाया जा रहा है जो कि विपरीत है तथा यह मांग की थी कि यह अध्यादेश आगामी चुनाव तक स्थगित किया जाये।



इसके पूर्व में इन सभी याचिकाओं में महापौर के अप्रत्यक्ष अगामी चुनाव को स्थगित करने की प्रार्थना याचिकाकर्ता द्वारा की गई थी और यह अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव को नियम विरूद्ध बताने का प्रयास याचिकाकर्ता द्वारा किया गया था।


WP-GROUP

पूर्व में भी याचिकाकर्ताओं ने अपना पक्ष रखते हुये न्यायालय को यह बताया था कि चुनाव असंवैधानिक प्रक्रिया के तहत हो रहा है ओर तब भी उच्च न्यायालय ने शासन के तर्क को स्वीकार करते हुये किसी तरह की स्थगन याचिका से इंकार किया था। उच्च न्यायालय ने संबंधित समस्त याचिकाओं को समाप्त कर दिया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस कर्मियों को दिया तोहफा…विभाग ने जारी किया ‘ रिस्पॉन्स भत्ता ‘का आदेश…

Back to top button