
रायपुर। हाल ही में हुए पंचायत आम निर्वाचन में बस्तर जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा का परचम लहराया है। यहां सामने आए नतीजों से साफ है कि इस क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास कायम है।
वहीं बस्तर जिला पंचायत क्षेत्र के नतीजों की बात करें तो यहां के 15 जिला पंचायत क्षेत्रों में से 11 में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस महज 4 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। भाजपा की इस जीत को पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केदार कश्यप ने कार्यकर्ताओं की मेहनत का प्रतिफल कहा है।
उन्होंने कहा कि इस जीत से साफ हो गया है कि भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास कायम है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये जीत पूरी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने जिला पंचायत क्षेत्रों में लगातार दौरे और ग्रामीणों से मिलकर भाजपा की जीत सुनिश्चित की है। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।
भाजपा ने जिन 11 जिला पंचायत क्षेत्रों में अपनी शानदार जीत दर्ज की है, उसमें जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 से प्रतिभा प्रदीप देवांगन, जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 2 से धरमु राम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य क्रमांक-13 से सीता नाग, जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 से मनिराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 4 से निर्देश दिवान, जिला पंचायत क्रमांक 15 से पद्मा कश्यप, जिला पंचायत क्रमांक 3 से वेदवती कश्यप, जिला पंचायत क्रमांक 8 से सरिता जितेंद्र पाणिग्रही, जिला पंचायत क्रमांक- 10 से रैतु राम कश्यप, जिला पंचायत क्रमांक 11 से रामबती चंद्रकांत भंडारी, जिला पंचायत क्रमांक 12 से मालती मंडावी और जिला पंचायत सदस्य 15 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है।इस तरह सामने आए नतीजों से स्पष्ट है कि बस्तर की 15 में से 11 सीटों पर भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही सिमट कर रह गई है।
यह भी देखें :