छत्तीसगढ़स्लाइडर

शौक पूरा करने मशीन वर्कशाप की चोरी…4 नाबालिकों को 3 लाख के सामान सहित किया गिरफ्तार…

रायपुर। सरोरा रोड स्थित लेथ मशीन वर्कशॉप में हुये लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुुलिस ने 4 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया हैं। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत आने वाले सरोरा रोड स्थित वर्कशॉप में कबजनी की घटना को अंजाम दिए थे। जहां से लाखों रूपये की मशीनरी सामानों की चोरी की गई थी।



पुलिस ने अपचारियों के कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशीनरी सामग्री जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपये आंकी गई है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से अपचारियों द्वारा इस घटना को अंजामा दिया गया था।


WP-GROUP

क्योंंकि ये सभी नशे की गिरफ्त में शौक पूरा करने सहित नशे की लत ने इस घटना को अंजाम दिया था। अपचारियों के विरूद्ध थाना उरला में धारा 457, 380 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

यह भी देखें : 

चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले…आरोपियों को पुलिस ने किया गरिफ्तार…

Back to top button
close