छत्तीसगढ़व्यापार

छत्तीसगढ़ : मौसम के साथ ही प्याज की कीमतों में भी हुई तब्दीली…100 से 120 किलो में बिकने वाली प्याज अब पहुंच गया इतनी कीमत पर…भाव तो जरूर जानना चाहेंगे…

रायपुर। मौसमी साग सब्जियों की आवक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजारों में दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इसके फलस्वरूप राजधानी के निवासियों को ताजी और हरी सब्जियां उचित मूल्य पर मिलने लगी है। वहीं नई फसल के आने पर शहर में प्याज की आवक भी बढ़ गई है और जो प्याज पिछले हफ्ते 80 रूपए से 100 रूपए किलो के भाव से बिक रहा था वहीं अब इस प्याज का पारा गिरकर 60 रूपए से 70 रूपए के बीच आ गया है।



राजधानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार में आज प्याज थोक विक्रेताओं के यहां 48 रूपए से 58 रूपए प्रति किलो पर बिका। वहीं चिल्हर विक्रेताओं द्वारा यह 60 रूपए प्रति किलो में बेचा गया, जबकि शहर के ही टिकरापारा स्थित सब्जी बाजार में ठेलों पर प्याज 70 रूपए प्रति किलो की दर से बेचा गया।


WP-GROUP

शहर के विभिन्न इलाकों के खुदरा सब्जी विक्रेताओं के यहां साग-सब्जियों की कीमतें अलग-अलग रही। टिकरापारा सब्जी बाजार में फूल गोभी 40 रूपए, करेला 40 रूपए और टमाटर 20 रूपए प्रति किलो के भाव पर बेचा गया। अदरक 60 रूपए प्रति किलो की दर से बिका।

यह भी देखें : 

IPL 2020 का आगाज 29 मार्च से…इस साल 57 दिनों तक चलेगा रोमांच…फाइनल मुंबई में 24 मई को…इस बार एक दिन में सिर्फ एक मैच…

 

Back to top button
close