छत्तीसगढ़यूथ

छत्तीसगढ़: पिकनिक मनाकर लौट रहा था युवक-युवतियों का ग्रुप…पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार…हादसे में 6 लोगों की मौत…4 घायल…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। बारसूर-गीदम रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई है।

इस भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।



बेहतर इलाक के लिए सभी को जगदलपुर (Jagdalpur) मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कार काफी स्पीड में थी। मोड पर आकर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। बारसूर – गीदम रोड पर राम मंदिर के आगे ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
WP-GROUP

पिकनिक मनाने आए थे सभी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जगदलपुर और दंतेवाड़ा से युवक-युवतियों का ग्रुप बारसूर पिकनिक मनाने निकला था। शाम को सभी वापस जगदलपुर की ओर निकले थे।

इसी दौरान बारसूर – गीदम रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त एसयूवी में तकरीबन 10 लोग सवार थे। सभी की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।



स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे
हादसे इतना भयानक था कि पेड से टकराने के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे ही उड़ गए। घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा एसपी डॉ। अभिषेक पल्लव भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद कार में कुछ लोग बुरी तरह फंस गए थे।

पुलिस ने गैस कटर से गाड़ी में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादेस में 4 युवक और 2 युवती की हैं। तो वहीं घायलों में 3 युवती और एक युवक शामिल है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर किया हमला…दागे गए कई बैलिस्टिक मिसाइल…

Back to top button
close