देश -विदेशस्लाइडर

तापमान में बढ़ोतरी… आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश…

रायपुर/दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली में भी गर्मी कहर बरपा रही है, जिसकी वजह से मार्च में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन में तेज धूप निकलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी. इसके अलावा, चंडीगढ़ में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

वहीं, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की बात करें तो यहां आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बढ़ते तापमान से राहत नहीं मिलेगी. देहरादून में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 17 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा, राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान आज 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अलावा, लेह में अब भी ठंड बरकरार है. लेह का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां पर आज बारिश होने की संभावना है. अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी में भी कुछ दिनों से तापमान तेजी से बढ़ा है. राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन में तेज धूप खिलेगी. वहीं, कुछ ऐसा ही हाल बिहार का भी रहने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रोजाना की तरह आज भी देश के कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. Skymetweather के अनुसार, आज केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान में भी बारिश की संभावना है. वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बरसात हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Back to top button
close