ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरलस्लाइडर

पेड़ में फंस गया था गाय का गला… लोगों ने बचाया तो ऐसे कर दिया Attack – देखें Viral VIDEO…

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गाय (Cow) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. अक्सर देखा जाता है कि जानवर किसी परेशानी में होता है तो लोग उसकी मदद के लिए आगे आते हैं.

ठीक ऐसा ही हुआ, जब गाय का गला पेड़ में फंस गया, तो लोग उसको बचाने के लिए आ गए. लेकिन जैसे ही गाय बाहर निकली, तो उसने लोगों पर ही अटैक कर दिया. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पेड़ के बीच में गाय का गला फंस गया था. ऐसा लग रहा था कि वो गले को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. इतना देख दो लोग उसकी मदद के लिए आगे आते हैं. वो पेड़ को खींचकर उसके गले को बाहर निकालते हैं. गला बाहर निकलते ही गाय गुस्सा जाती है और सींग से दोनों पर अटैक देती है और भाग निकलती है.

अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बताइए! भलाई का ज़माना ही नहीं रहा.’

देखें Video:

Back to top button
close