क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी निवासी दुर्ग में खेल रहे थे जुआ…पुलिस ने मारी रेड…रंगे हाथों पकड़ाए…

रायपुर। थाना अमलेश्वर में बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआरियों को पकड़ा हैं। मुखबिर से सूचना मिली की महेंद्र सारथी पिता प्रदुम स्वार्थी उम्र 50 वर्ष निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर के घर मकान में जुआ चल रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस नरेड कार्रवाई की और जुआरियों को धरदबोचा।



इस दौरान दिलीप मिश्रा पिता शेष मिश्रा 35 वर्ष निवासी झंडा चौक, बिट्टू कृपलानी पिता रमेश कृपलानी 30 वर्ष निवासी ऑडी कॉलोनी, सागर शर्मा पिता चंद्रभान शर्मा 27 वर्ष,अक्षय चावला पिता विनोद चावला 25 वर्ष विधानसभा रोड, प्रशांत शर्मा पिता धीरज पाल शर्मा 24 वर्ष रिंग रोड भूपेश पिता जगदीश 25 वर्ष लाखे नगर,सुनील मानिक पिता जसवंत मालिक 39 वर्ष विनोबा भावे नगर, विजय नायक पिता खिलावन 27 वर्ष साईं विहार कॉलोनी,उमेश साहू पिता आनंद साहू 32 वर्ष बाजार चौक,जीतू गोस्वामी पिता चेतन गोस्वामी 40 वर्ष संतोषी नगर, महेंद्र पिता स्वर्गीय उधम सारथी 50 वर्ष निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर इन सभी को मकान में जुआ खेलते पकड़ा गया है। ये सभी राजधानी के निवासी है इनके कब्जे से लगभग 76110 रूपए जब्त किया गया है इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

किसानों से नेकॉफ खरीदेगा मक्का 1 मई तक…1760 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होगी खरीदी…प्रदेश में सात हजार 352 पंजीकृत

Back to top button
close