Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

दिल्ली के भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में ध्वाजारोहण करेंगे रमन सिंह, भूपेश बघेल ने कसा तंज…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। डॉ. रमन दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।

बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय में छत्तीसगढ़ का कोई नेता ध्वजारोहण करेगा। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पारिवारिक कारणों से कार्यक्रम से दूर रहेंगे। यही वजह है कि संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को दी गई इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि एक अच्छा काम अभी हुआ है बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे रमन सिंह। पहली बार उनको कोई दायित्व मिला है। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं इसी प्रकार उनको काम मिलता रहे।

Back to top button